Search

आदिवासी व्यक्ति के साथ पुलिसकर्मियों के द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में सीएम ने लिया संज्ञान, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश

Bokaro : आदिवासी बंसी हंसदा को गोमिया के बुडगड्डा मोड़ के पास ASI सुमन कुमार सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा मारपीट करने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. सीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए झारखंड पुलिस को निर्देश देते हुए कहा है कि मामले की पूरी जांच करें और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए सूचना दें. गौरतलब है कि आदिवासी बंशी हंसदा को पुलिसकर्मियों के द्वारा बेरहमी से पीटा और रास्ते पर छोड़ दिया गया था. उनकी नाक की हड्डी टूट गई, 2-3 दांत टूटे, गर्दन में मोच और सर में अंदरूनी चोट आयी है. इसे भी पढ़ें -केंदू">https://lagatar.in/kendu-leaves-will-be-distributed-among-laborers-to-the-tune-of-rs-2-crores-with-the-revenue-of-6-20-crores-from-the-forest-of-western-forest-area-there-is-an-increased-hope-of-bonus-among-the-coll/10031/">केंदू

पत्ता मजदूरों में बंटेगी 2 करोड़ रूपये, पश्चिमी वन क्षेत्र के जंगल से 6.20 करोड़ का राजस्व मिलने से संग्राहकों में बोनस की बढ़ी उम्मीद

क्या है मामला

बंसी हंसदा ने पेक नारायणपुर थाना के पुलिसकर्मियों पर जांच के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया है. घायल बंसी का इलाज आर्डियर हॉस्पिटल में चल रहा है. यह घटना बीते 12 दिसंबर की शाम की है. बताया जाता है कि बंसी ड्यूटी कल शाम को साइकिल से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में शराब पी थी. पेक नारायणपुर थाना की पुलिस बुडगड्डा मोड़ के पास जांच अभियान चला रही थी. पुलिस ने बंसी को रुकने को कहा, जबकि बंसी पुलिस की बात को अनसुना करके जाने लगा. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी.जिससे उसके नाक फट गया और होंठ पर भी चोट लगी है. इसे भी पढ़ें -ट्रक">https://lagatar.in/bike-rider-dies-after-being-hit-by-truck/10034/">ट्रक

की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत
Follow us on WhatsApp